प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह वहां एक नवनिर्मित अस्पताल जाएंगे और सहकारी संस्थानों के नेताओं के सेमिनार ( seminar)को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शाम चार बजे सहकार से समृद्धि विषय पर सहकारिता संस्थानों के नेताओं के एक सेमिनार को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री( prime minister) इफ्को के नैनो यूरिया (लिक्विड) संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री ( prime minister) जनसभा को संबोधित करेंगे
सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री राजकोट के अटकोट में नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ( hospital)। इसके बाद प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।पाटीदार नेता परेश गजेरा कहना है कि प्रधानमंत्री की इस रैली में 3 लाख से भी ज्यादा पाटीदार हिस्सा लेंगें, जिसे प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।
नरेंद्र मोदी ( narendra modi) ये दौरा राजनीति के लिए खास माना जा रहा है
नरेंद्र मोदी का ये दौरा सौराष्ट्र की राजनीति के लिए खास माना जा रहा है।बता दें कि गुजरात में इसी साल चुनाव है. बीते चुनाव में पाटीदारों की नारजागी के कारण 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी।इसका सबसे ज्यादा असर सौराष्ट्र में ही देखने मिला था।56 सीटों में 32 सीटें कांग्रेस( congress) को मिली थीं। जबकि 22 सीटें बीजेपी के पाले में गई थीं। ऐसे में पीएम का ये दौरान राजनीतिक लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।