जांजगीर-चांपा। जिले में रविवार सुबह सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा बस की टक्कर के चलते हुआ। टक्कर के बाद चालक सहित बाइक फंस गई और बस उसे करीब 100 मीटर तक घसीट ले गई। इसके बाद युवक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन मदद करने की जगह बस चालक और सवार उतर कर भाग गए। बाद में हाईवे पेट्रोलिंग (highway patrol) की गाड़ी पहुंची तो युवक को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, जांजगीर थाना क्षेत्र (Janjgir Police Station Area) के भड़ेसर निवासी सरजू कुमार साहू (Sarju Kumar Sahu, resident of Bhadesar) (26) पुत्र लखन लाल साहू गांव में ही जनरल स्टोर का संचालन करता था। वह रविवार सुबह करीब 9 बजे सामान लेने के लिए जांजगीर आ रहा था। अभी वह नेशनल हाईवे-49 पर जिला जेल के सामने पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक आगे के हिस्से में फंस गई और बस उसे घसीटते हुए दूर तक ले गई।
इसके बाद चालक ने बस रोक दी और उतर कर भाग निकला। वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हालत में बाइके साथ ही फंसा था, लेकिन बस में बैठे लोगों ने भी मदद नहीं कि और वे भी उतर कर चले गए। इस बीच हाईवे पेट्रोलिंग टीम पहुंची और युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां उसकी हालत देख बिलासपुर के CIMS रेफर कर दिया गया। वहां भी उसकी गंभीर स्थिति देख अपोलो अस्पताल भेजा जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।
ALSO RAED : किसान से मारपीट कर ले उड़े थे पैसे, चंद घंटे में पकड़ाए लूटपाट के 4 आरोपी
बताया जा रहा है कि सरजू का बाएं हाथ का कंधा टूट गया था। उसके सिर पर और शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है। अभी स्पष्ट नहीं है कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कहां होगा। पोस्टमार्टम के बाद ही उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस हादसे का कारण और स्थिति को जानने का प्रयास कर रही है।