राजनांदगांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहा माजदा ने बाइक सवार ( bike)दंपती को ठोकर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, वहीं उनका पति घायल है।
Read more : CG ACCIDENT NEWS : तेज रफतार बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, सभी की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली के कोटगुल में रहने वाले दंपती पुनतू कुंजाम अपनी पत्नी दिलवंतीन बाई के साथ कोटगुल से गैंदाटोला जाने के लिए निकले थे। दोनों बाइक( bike) से हज्जूटोला के पास पहुंचे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे माजदा क्रमांक सीजी 08 एएम 9479 के चालक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। माजदा की ठोकर से दंपती सड़क पर गिर गए। हादसे में दिलवंतीन बाई के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुनतू कुंजाम को सामान्य चोटें आई है। माजदा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
छत्तीसगढ़ में साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे ( accident)
छत्तीसगढ़ में साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे हुए. इनमें 5234 मौतें हुई. करीब 10 हजार घायल हुए। साल 2021 के हादसों की यह संख्या साल 2007 से 2019 तक के मुकाबले कम है।लेकिन इन हादसों में होने वाली मौतों ने हैरान कर दिया।पहली बार साल 2007 में 12000 से ज्यादा हादसे हुए।साल 2007 में 12296 हादसे हुए जो साल 2021 से भी ज्यादा थे।लेकिन तब हादसों में मौतें आधी थी।