चंडीगढ़ः मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस दौरान भारी भीड़ जुटी हुई है. सिद्धू की मौत को लेकर गरमाई सियासत के बीच पंजाब पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है. पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें सात संदिग्ध लोग एक ढाबे में बैठकर खाना खाते दिख रहे हैं. पुलिस ने इनमें से कुछ की पहचान कर ली है. पुलिस की जांच में कई नाम सामने आए हैं, जिनका सिद्धू की हत्या से संबंध होने का शक है.
ढाबे पर खाना खाते दिखे संदिग्ध
पंजाब पुलिस को मिला ये सीसीटीवी फुटेज मनसुख ढाबे का है, जो मनसा जिले में भीखी रोड पर पड़ता है. सिद्धू पर हमले से कुछ घंटे पहले 29 मई की सुबह ये लोग ढाबे में गए थे. सीसीटीवी में सातों लोग ढाबे के अंदर टेबल कुर्सी पर बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इनमें से दो युवकों की पहचान कर ली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इनके नाम मनप्रीत सिंह मन्नू निवासी कुस्सा और जगरूप सिंह रूपा निवासी जौरा बताए जा रहे हैं. कुस्सा और जौरा पंजाब के ही गांव हैं. पुलिस अब इनकी धरपकड़ में जुटी है. बाकी लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
पुलिस जांच में सामने आए कई नाम
इसके अलावा, पुलिस की अब तक की जांच में कई नाम सामने आए हैं, जिनके बारे में शक है कि वो किसी न किसी तरह सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े हुए हैं. लोगों पर पुलिस को शक है, उनमें हिसार निवासी भोला, नारनौद के रहने वाले सतेंदर काला, सोनू काजल व बिट्टू के अलावा अजय गिल, अमित काजला, गोल्डी बरार, लॉरेंस बिश्नोई और एक पंजाबी सिंगर का मैनेजर सचिन और जग्गू भगवानपुरिया शामिल हैं. इनमें ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के हैं.