रायपुर। छत्तीसगढ़ हाथकरघा विभाग (Chhattisgarh Handloom Department) इन दिनों सुर्खियों में है। किसी न किसी मामले को लेकर हाथकरघा विभाग में विवाद की स्थिति बनी रहती है। ऐसा ही एक मामला 29 अप्रैल 2022 को सामने आया है। हाथकरघा विभाग के सरकारी गोडाउन में महिलाओं की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क लगाकर बैठी महिला स्व. सहायता प्रदेश अध्यक्ष शोभा ठाकुर (Shobha Thakur) के साथ अचानक मारपीट शुरू हो गई। साथ ही जिस टेबल पर प्रदेश अध्यक्ष बैठी थी उसे भी गैर-सरकारी लोगों ने उठा दिया। मामला दरअसल वर्क आर्डर उठाने का था। मारपीट करने वाले आरोपियों ने शोभा ठाकुर के पास वर्क आर्डर की बात करने आए लोगों को भी नहीं बख्शा, उन्होंने उनके साथ भी जमकर हाथापाई की जिसकी रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज कराई गई। शोभा ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि थाने के कार्यवाही से असंतुष्ट होकर उन्होंने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
शोभा ठाकुर ने बताया कि आज पुराने मामले को लेकर महिला आयोग में सुनवाई हुई है, जिसमे विपक्षी दल और शोभा ठाकुर के बीच आगे किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति न बने पर समझौता हुआ है। शोभा ठाकुर ने आगे कहा कि अभी उनके ऊपर हुए हमले पर सुनवाई नहीं हुई है। उनके साथ जबरन हुए मारपीट के मामले पर वे चुप नहीं बैठेंगी और जबतक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वे रुकेंगी नहीं और संघर्ष करते रहेंगी।