Redmi K50 प्रो और वेनिला K50 द्वारा संचालित होता है। अब ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रांड इस लाइनअप में एक और डिवाइस जोड़ने के लिए तैयार हो रहा है। तो चलिए जानते है इस फ़ोन से स्पेसिफिकेशन(specification ) और कीमत से लेकर सबकुछ
read more : Technology News : धमाके मचाने आ रहा वीवो का 5G Smartphone, कीमत और फीचर्स ने बनाया दीवाना
बात अगर स्पेसिफिकेशन की (Redmi K50 Ultra Specifications)
Redmi K50 Ultra नामक डिवाइस(device ) को पहले स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए इत्तला दी गई थी, जो कि TSMC के 4nm नोड के लिए अधिक शक्तिशाली होने के साथ-साथ अधिक कुशल है। यह एक फ्लैट स्क्रीन होगी जिसके चारों ओर बेजेल्स होंगे और डिस्प्ले में टॉप सेंटर (top center )में एक सिंगल पंच होल होगा।
बात अगर चार्जिंग की (charging )
डिवाइस 120W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 4800-5000mAh की बड़ी बैटरी से रस निकालेगा. अन्य फीचर्स के बारे में विवरण के साथ-साथ लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी अभी भी गुप्त है।
धमाकेदार कैमरा (camera )
Redmi K50 Ultra को 50MP के प्राइमरी कैमरे (primary camera )के साथ आने के लिए कहा गया है, जो संभवतः Redmi K50 Pro में प्रदर्शित 108MP सैमसंग ISOCELL HM2 सेंसर (senser )से बेहतर सेंसर होगा।