ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) के एक ट्वीट से बुधवार शाम हंगामा मच गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को धन्यवाद करते हुए कहा कि वह नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं इस वजह से ऐसी बातें सामने आने लगी की उन्होंने अपने अध्यक्ष पद को छोड़ने का मन बना लिया है।
बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने इस बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एएनआई को बताया कि सौरव गांगुली बीसीसीआइ के अध्यक्ष हैं और वह अपने पद पर बने रहेंगे। उनका इस पद से इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है।
जानिए क्या लिखा गांगुली ने ट्वीट में
गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, साल 1992 में मैंने अपनी यात्रा शुरू की थी 2022 मेरे क्रिकेट करियर के 30 साल पूरे होने का साल है। तब से अब तक क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है। सबसे अहम कि इसने मुझे आप सभी का समर्थन दिलाया है। मैं हर एक समर्थक का आज शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने भी मेरी इस यात्रा में भागीदारी दी और मुझे वहां पहुंचाया जहां आज हूं। आज मैं एक ऐसी चीज को शुरू करने की योजना बना रहा हूं जिससे मुझे उम्मीद है कि काफी सारे लोगों को फायदा पहुंचेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ मिलेगा।