रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Technology) रायपुर में 1 जून 2022 को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (एनआईपीएएम NIPAM) के तहत बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्व और पेटेंट फाइलिंग प्रक्रिया पर एक ऑनलाइन वेबिनार (online webinars) का आयोजन किया। इस वेबिनार में फैकल्टी सदस्यों और पीएचडी छात्रों ने भाग लिया। सत्र के प्रमुख वक्ता सुब्रत साहू, परीक्षक, पेटेंट व डिजाइन, भारतीय पेटेंट कार्यालय दिल्ली, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार थे। सुब्रत साहू ने बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्व, पेटेंट ड्राफ्टिंग, पेटेंट दाखिल करने के विभिन्न चरणों और इसके संभावित व्यवसायिक उपयोग जैसे विभिन्न पहलुओं का विस्तार से वर्णन किया।