IND vs SA: भारतीय टीम (Team India) 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 19 जून तक खेली जाएगी और सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में ही भारतीय टीम के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 से अभी तक लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीत चुकी है। अब भारत की नजरें हैं 13वां मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर।
आपको बता दें भारतीय टीम अभी अफगानिस्तान और रोमानिया के बराबर खड़ी है। दिल्ली में भारतीय टीम के पास मौका है देश की राजधानी में तिरंगा लहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का। अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच अपने नाम कर लेती है तो वह लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। इसलिए इस रिकॉर्ड पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं।
कहां से शुरू हुआ था इस जीत का सफर?
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के साथ पहला और न्यूजीलैंड के साथ दूसरा मुकाबला गंवाया था। इन दो हार से टीम आगे सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी लेकिन टीम ने इसके बाद अपने तीनों मुकाबले अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ जीते थे। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज का लगातार अपने घर में तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इस तरह से भारतीय टीम ने लगातार अभी तक 12 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है।
यहां देखिए सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
साउथ अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रेजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्किया, वेन परनेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिसन स्टब्स, रासी वैन डर डुसेन, मार्को यानसेन।