रायपुर। छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़े प्रदेश की पहली नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म “भूलन -THE MAZE” को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. बताते चलें की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद अपने मातृ मंडल देखने पहुंचे थे. ये कहानी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रचलित मान्यताओं को कहानी का रूप देकर लिखी गई संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर आधारित है. इसका निर्देशन मनोज वर्मा ने किया है.
छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाती, श्री संजीव बख्शी जी के उपन्यास भूलन कांदा पर आधारित, नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फिल्म ‘भूलन द मेज’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 1, 2022
इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि-
नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फ़िल्म ‘भूलन द मेज’ देखने पहुंचा हूँ।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रचलित मान्यताओं को कहानी का रूप देकर लिखी गई श्री संजीव बख्शी जी के उपन्यास भूलन कांदा पर यह फ़िल्म आधारित है।
जिसका निर्देशन श्री मनोज वर्मा जी ने किया है। pic.twitter.com/hjZJPnITwU
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 1, 2022
नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित फ़िल्म ‘भूलन द मेज’ देखने पहुंचा हूं. छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रचलित मान्यताओं को कहानी का रूप देकर लिखी गई संजीव बख्शी जी के उपन्यास भूलन कांदा पर यह फ़िल्म आधारित है. जिसका निर्देशन श्री मनोज वर्मा जी ने किया है.
सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधायक धनेंद्र साहू, समेत कई नेता भी मूवी देखने पहुंचे हैं.