रायपुर। गृह मंत्री साहू ने जशपुर जिले के पत्थलगांव में चार साल की बच्ची के गायब होने के बाद कोई पता नहीं लगने पर जिले के एसपी को फ़ोन पर फटकार लगाईं है। मंत्री ने एसपी शंकरलाल बघेल को त्वरित कार्रवाई करने और बच्ची को जल्द ही ढूंढ़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा की जरूरत पड़े तो रायपुर से टीम भेज दूंगा।
जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी, देर शाम के बाद पता नहीं चलने पर उसके परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. घर के पास ही शराब दूकान है जिसे लेकर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है. इस मामले की जानकरी मिलते ही गृह मंत्री ने जल्द से जल्द बच्ची को घर लाने की बात कही है. वही प्रशासन बच्ची को ढूंढ़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस विभाग की माने तो कुछ सुराग सामने आए है। जिसके आधार पर जांचपड़ताल जारी है।
ये है पूरा मामला
पत्थलगांव के महादेव टिकरा मोहल्ले से 4 साल की मासूम बच्ची बुधवार शाम से लापता हो गई है। परिजनों के मुताबिक बच्ची शाम को घर के पास ही खेल रही थी। शाम ढलने के बाद काफी देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन भी किया लेकिन आज सुबह तक मासूम का कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।