रायपुर। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Ravi Shankar Shukla University) की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। कार्यपरिषद की बैठक में ऑनलाइन मोड में परीक्षा लेने के लिए रेगुलेशन पास किया गया। जल्द ही सेमेस्टर परीक्षा को लेकर टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा।कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल से रविवि की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चल रही है। पिछली बार वार्षिक परीक्षा के पेपर भी छात्रों ने घर से लिखकर जमा किए। अब सेमेस्टर परीक्षा के लिए भी यही फार्मूला लागू किया गया है।
रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद् की बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय निम्नानुसार है,,,
1. विश्वविद्यालय के गैर- शैक्षणिक कर्मियों को दिनांक 01.06.2016 से सातवाँ वेतनमान लागू करने के निर्देश को मान्य किया गया।
2. राज्य शासन के निर्णय के अनुरूप महंगाई भत्ता में 05 प्रतिशत की वृद्धि की गई।
3. विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु विश्वविद्यालय की सहमति से शासन को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
4. फार्मेसी संस्थान में कॉरपस फंड स्थापित करने हेतु रेगुलेशन का अनुमोदन किया गया।
5. विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा 2021 2022 को शासन के दिशा-निर्देश अनुसार ब्लेंडेड/ऑनलाइन मोड में आयोजन हेतु रेगुलेशन पास किया गया।
6. एकीकृत परीक्षा भवन एवं गेस्ट हाऊस निर्माण हेतु डिपॉसिट वर्क के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग से करवाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।
7. परिसर के सड़कों का डामरीकरण लोक निर्माण विभाग से डिपॉजिट वर्क के अंतर्गत करवाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया ।
8. स्वर्ण पदक दान दाताओं को स्वर्ण पदक प्रदान करने हेतु राशि को रू. 50 हजार से बढ़ाकर रू. 01 लाख किया गया ।
9. छत्तीसगढ़ शासन भंडार क्रय नियम 2022 को अंगीकृत किया गया ।
10. कम्प्यूटर साइंस अध्ययनशाला में कम्प्यूटर क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
11. विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह के नवीनीकरण के तहत 530 कुर्सियों के क्रय की स्वीकृति प्रदान की गई।
12. विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में एल. सी. डी. स्क्रीन लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
13. विभिन्न अध्ययनशालाओं के लिए 40 स्मार्ट बोर्ड क्रय की स्वीकृति प्रदान की गई।
14. विश्वविद्यालय के कैम्पस एरिया नेटवर्क के वार्षिक संधारण की स्वीकृति प्रदान की गई।
15. अनुबंध शर्तों के अनुसार एस. सी. सी. एफ. को वर्ष 2022-2023 में प्री एवं पोस्ट परीक्षा कार्य को एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया।
16. विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सेवानिवृत्ति आयु विशेष प्रकरण मानते हुए अनुरूप 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्णय लिया गया ।
17. मानव संसाधन विकास केंद्र के अकादमिक सलाहकार समिति की बैठक के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया ।
18. विश्वविद्यालय अतिथि गृह एवं टीचर्स हॉस्टल के वर्तमान दर में वृद्धि की गई ।
19. विश्वविद्यालय के भू-अधिग्रहण से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी से सदस्यों को अवगत कराया गया ।
20. इलेक्ट्रानिक्स एवं फोटोनिक्स अध्ययनशाला के उपकरणों के क्रय की स्वीकृति प्रदान की गई।
21. विश्वविद्यालय के 04 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारी को रिटायरमेंट बेनिफिट्स
भुगतान करने की स्वीकृति दी गई ।
22. विश्वविद्यालय परिसर के उद्यानों के रख-रखाव का कार्य शासन के उद्यानिकी
विभाग से कराने की स्वीकृति प्रदान की गई ।
23. छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा द्वारा किए गए अंकेक्षण कार्य का भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई।
24. विश्वविद्यालय ग्रंथालय हेतु 18 विदेशी ई-शोध पत्रिकाओं के क्रय की स्वीकृति प्रदान की गई ।