मुम्बई। आज शुक्रवार यानी 26 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 303.37 अंक की तेजी के साथ 35145.47 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 90.05 अंक की तेजी के साथ 10378.95 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 821 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 640 शेयर तेजी के साथ और 148 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 33 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 491.50 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 149.95 रुपये के स्तर पर खुला।
वेदांता का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 111.90 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 715.85 रुपये के स्तर पर खुला।
ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथा 83.50 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 1,364.40 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 226.55 रुपये के स्तर पर खुला।
एचएयूएल का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 2,158.05 रुपये के स्तर पर खुला।