बिलासपुर(bilaspur ) में मां-बेटी को उसके पिता ने घसीट-घसीटकर मारा, जिससे तंग आकर बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या(suicide ) कर ली। लेकिन तीन माह बाद भी आरोपी गिरफ्तार(aarest ) नहीं किया गया है। दूसरी ओर आरोपी और उसका भाई केस वापस के लेने के लिए मां-बेटे को धमका रहे हैं। यह पूरा मामला सिरगिट्टी थाने का है।
जानकारी के मुताबिक सिरगिट्टी क्षेत्र की रहने वाली ममता सिंह और उसकी मां ज्योति को उसके पिता चुरावन आए दिन मारपीट करता था। 16 मार्च को भी उसने घर के सामने घसीट-घसीट कर मां-बेटी की पिटाई कर दी। इसके चलते उसकी बेटी ममता ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। उसे फांसी के फंदे पर झूलते देख भाई राहुल और मां ज्योति|(jyoti ) ने उतारा और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए। दो दिन बाद 18 मार्च को इलाज के दौरान ममता की मौत हो गई।
केस(case ) वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही
IG ऑफिस पहुंचे राहुल और उसकी मां ने बताया कि उन्हें अब केस वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है। महिला घर में अकेली रहती है और बेटा काम पर चला जाता है। महिला(women ) ने बताया कि उसका ससुर और जेठ आकर धमकाते हैं। यह भी बताया कि आरोपी का लोकेशन बताने के बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ रही है। उन्होंने आरोपी पिता से पुलिस(police ) की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है।