Rajnandgaon News : हसदेव बचाओ आंदोलन को अपना समर्थन देने राजनांदगांव (Rajnandgaon)जिला किसान संघ (District Farmers Union)ने राजनांदगांव शहर के जय स्तंभ चौक (Jai Stambh Chowk)से हसदेव बचाओ यात्रा निकाली है। और इस यात्रा के माध्यम से पर्चे बांटकर जनसमर्थन (public support)जुटाते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
राजनांदगांव जिला किसान संघ ने हसदेव में कोयला खदान के नाम पर काटे जा रहे जंगल को बचाने के लिए हसदेव बचाओ आंदोलन का समर्थन किया है। अपने जल,जंगल और जमीन को बचाने के साथ ही पर्यावरण और खेती बचाओ का बैनर लिए जिला किसान संघ के सदस्य पर्चा बांटकर लोगों को हसदेव बचाव अभियान से जुड़ने जागरूक कर रहे हैं। जन समर्थन जुटाकर हसदेव में कट रहे जंगल को बचाने की कवायद जिला किसान संघ द्वारा की जा रही है। 4 एवं 5 जून की दो दिवसीय हसदेव बचाओ यात्रा में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिहरपुर में जारी हसदेव बचाओ आंदोलन का जिला किसान संघ वहां पहुंचकर समर्थन करेंगी। इस यात्रा को लेकर जिला किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम ने कहा कि हसदेव जंगल अगर नष्ट होगा तो छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत का तापमान बढ़ जाएगा। गर्मी के दिनों में घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। खेती और सिंचाई पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। वहीं वन्य प्राणी और जीव जंतु भी प्रभावित होंगे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी को फायदा पहुंचाने इस तरह का काम किया जा रहा है।
also read: Abhanpur Breaking : ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत
अपनी यात्रा के दौरान जिला किसान संघ ने आरोप लगाया है कि राजस्थान को कोयला आपूर्ति करने के नाम पर जंगल को काटा जा रहा है। अपनी इस यात्रा के दौरान रास्ते में विभिन्न जगहों पर लोगों को पर्चे बांटकर हसदेव जंगल को नष्ट होने से बचाने जन समर्थन जुटाया जाएगा। राजनांदगांव शहर के जय स्तंभ चौक और बाजार में हसदेव बचाओ आंदोलन को लेकर पर्चे बांटे गए। अपने जल, जंगल और जमीन को बचाने जिला किसान संघ ने यह यात्रा निकाली है।