रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के बाद प्रदेश में आज से सार्वजनिक आवागमन सेवा बहाल हो गई है। सुबह से ही सड़कों पर यात्री बसों का संचालन नजर आने लगा है। बीते 95 दिनों तक जाम रहने वाले चक्के आज से रफ्तार पकड़ना शुरू करेंगी, हालांकि पूर्व के मुताबिक बसों में यात्रियों की संख्या नजर नहीं आएगी। इस बात का ध्यान बस संचालकों के साथ चालक व परिचालक को भी रखना जरूरी है कि बसों में सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल रखते हुए ही संचालन करना है। इसमें किसी भी तरह की कोताही समाज और पूरे प्रदेश के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
विदित है कि गुरुवार को शासन की ओर से जारी आदेश में यात्री बसों के परिचालन को अनुमति प्रदान की गई है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि केवल प्रदेश के भीतर एक जिले से दूसरे जिले तक आवागमन को बहाल किया जा रहा है। प्रदेश से बाहर अथवा अन्य प्रदेशों से बसों का आगमन पूरी तरह निषेध रखा गया है।