राजधानी रायपुर(raipur ) में हिट एंड रन का मामला आया सामने जहा एक महिला ने सड़क पर टहल रहे युवक को कार से कुचल दिया । तेज रफ्तार कार(high speed car) महिला से संभल न सकी और ये हादसा हुआ। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। यह घटना शहर के कबीर नगर(kabir nagar ) इलाके की है ।
read more : CG ACCIDENT NEWS : खेत की जुताई के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में काम करने वाले मृणाल परगनहिया रात के वक्त घर के बाहर टहल रहे थे। इतने में चित्रकूट परिसर में रहने वाली महिला वंदना उपवंशी अपनी कार लेकर कॉलोनी से बाहर निकली।सड़क के मोड़ पर वंदना ने तेज रफ्तार कार मृणाल पर चढ़ा दी। पास बैठे सिक्योरिटी गार्ड ने भागकर अपनी जान बचाई, मगर मृणाल को मौका नहीं मिला। कार बैंककर्मी पर चढ़ गई उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई। बुरी तरह से जख्मी मृणाल(mrinal ) की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
इस घटना के बाद महिला फरार बताई जा रही है। कबीर नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। महिला की तलाश की जा रही है। इस हादसे से परिवार में मातम छा गया है। मृणाल को 4 महीने पहले ही कांकेर से ट्रांसफर होकर रायपुर आया था। यहां अपने परिवार के साथ रहते थे परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।