रायपुर। दो जून से रायपुर में ठहरे हरियाणा के 28 विधायक आज शाम छह बजे हरियाणा जाने के लिए एयरपोर्ट की ओर निकल गए हैं। शाम छह बजे के आसपास इनकी यहां से बिदाई हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। वे भी इन विधायकों के संग दिल्ली जा रहे हैं। सुरक्षा के नाते एयरपोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
कल हरियाणा में राज्यसभा की सीटों के लिए मतदान होगा। क्रास वोटिंग से बचने के लिए इन विधायकों को यहां छत्तीसगढ़ बुलाकर नवा रायपुर के एक निजी होटल में रखा गया था। इस दौरान इनसे मिलने के लिए छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के निर्वाचित नए सदस्य राजीव शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय बाक्सर और कांग्रेसी नेता विजेंदर सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं ने इन विधायकों से भेंट की।
मतदान के एक दिन पहले इन्हें वापस हरियाणा बुला लिया गया। आठ जून को इन्हें मतदान के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने के साथ रिहर्सल भी कराया गया। कांग्रेसी सूत्रों का कहना है कि आज रात आठ बजे तक ये दिल्ली पहुंच जाएंगे। मतदान के पूर्व तक इन सभी को एक साथ ही रखा जाएगा।