रायपुर / राजनांदगांव (Rajnandgaon)जिले के जिला पंचायत सभा गार मे सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग(micro, small and medium scale industries) केन्द्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप सिह वर्मा (Union Minister of State Bhanu Pratap Singh Verma)ने केन्द्रीय योजनाओ की समीक्षा बैठक ली और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कत को बताने कहा। जिससे केन्द्र सरकार (central government)को अवगत कराया जा सके ।
सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिह वर्मा ने आज अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों, स्वसहायता समूह, एनजीओ और हितग्राहियो के साथ केन्द्रीय योजनाओ के सम्बंध में बैठक लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन की चर्चा की। इस मौके पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय योजनाओ के क्रियान्वयन के सम्बंध मे जानकारी दी। उन्होने बताया कि जल शक्ति योजना अन्तर्गत 33 गांवो में नल जल योजना आन्तर्गत पेयजल पहुंचाने का कार्य सफलाता पूर्वक किया गया है। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हर घर नल हर घर जल पहुचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल शक्ती मिशन के तहत घर घर पेयजल पहुचाने का कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होने महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को छोटे-छोटे उद्योग के माध्यम से रोजगार से जोड़ने जोर दिया। केन्द्रीयमंत्री ने कहा कि सभी के प्रयास से हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाया जा सकता है। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि कोरोना काल से प्रभावित छोटे एवं लघु उद्योग के उत्थान के लिए स्व निधी योजना अन्तर्गत केन्द्र सरकार ने पांच लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। जिसमे से हितग्राहियो ने तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक का लाभ दिया जा चुका है यह योजना 2023 तक लागू रखी गई है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप सिह वर्मा अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजनांदगांव पहुचे हुए हैं। इस दौरान वे राजनांदगांव में विभिन्न केन्द्रीय योजनाओ के क्रियावन्यन धरातल पर देखने पहुंचे है। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डे, महापौर हेमादेशमुख, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा सहित अन्य जनप्रातिनिधी एवं अधिकारी उपस्थित थे।