गरियाबंद। अतिक्रमण को लेकर फिंगेश्वर विकासखंड के किरवाई गांव में आज तनाव की स्थिति निर्मित हो गई, स्थानीय प्रशासन ने जैसे ही अतिक्रमण से खाली कराई गई भूमि पर मनरेगा कार्य शुरू किया तो जमीन पर पहले काबिज रहे परिवारों की महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया, राजिम पुलिस ने 17 महिलाओं को हिरासत में लिया है।
राजिम तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही आज खाली कराई गई भूमि पर मनरेगा कार्य शुरू किया तो गांव की कुछ महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाने की कोशिश की, जिस पर शांति बनाए रखने के लिए महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, उन्होंने बताया कि उक्त 45 एकड़ भूमि पर पिछले कई वर्षों से गांव के 42 लोग काबिज थे, जिसे कुछ दिन पहले खाली कराया गया है, आज इस भूमि पर मनरेगा कार्य शुरू किया गया, यहां 5 एकड़ भूमि पर गौठान निर्माण, 5 एकड़ भूमि पर हरा चारा और शेष भूमि पर उद्यानिकी विभाग के तहत फलदार वृक्ष लगाना प्रस्तावित है।
राजिम थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया की एसडीएम जीडी वाहिले और तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा के निर्देश पर किरवई की 17 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, वही मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, फिलहाल कार्य शांतिपूर्ण चल रहा है.