खंभे पर चढ़े एक ठेका बिजली कर्मी फिरतू की मौत हो गई। घटना कुदुदंड के मिलन चौक में हुई। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस मामले में बिजली ठेकेदार(electrical contractor)को जिम्मेदार माना जा रहा है।
read more : ACCIDENT NEWS : पानी से भरे गढ्ढे में गिरी स्कॉर्पियो, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम
बताया जा रहा है कि कुदुदंड के मिलन चौक में बिजली लाइन सुधारने के लिए खंभे पर चढ़े एक ठेका श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। बताते हैं कि लाइन बंद होने के बावजूद ट्रांसफार्मर(transformer ) में रिटर्न करंट प्रभावित हो गया, मृतक फिरतू राम – गनियारी गांव का रहने वाला था, इस घटना के मामले में बिजली ठेकेदार तिवारी को दोषी माना जा रहा है। जिसने बिजली विभाग को सूचना दिए बगैर निजी ठेका श्रमिक को खंभे पर चढ़ा दिया, इस मामले में कार्यपालन यंत्री सुरेश जांगड़े ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में प्रथम दृष्टियां ठेकेदार को ही दोषी माना जा रहा है।