रायपुर। कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 20 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ (CHHATTISGARH ) में कुल एक्टिव मरीज 136 हो गए हैं।
20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। वहीं 07 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in chhattisgarh) के अब तक कुल 1152636 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1138465 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 136 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14034 मौतें हो चुकी हैं।
06 जिला रायगढ़ एवं बलरामपुर से 01-01, कोरिया से 02 बिलासपुर एवं सरगुजा से 04-04, रायपुर से 08 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में आज 09 जिले धमतरी, गरियाबंद, मुंगेली, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।
20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 7 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/RDhVmBM9ew
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 12, 2022