प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendsra modi )मंगलवार 14 जून को महाराष्ट्र (Maharastra ) )जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जल भूषण भवन और गैलरी ऑफ रिवॉल्यूशनरीज के साथ पुणे में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर(mahraj mandir ) का उद्घाटन करेंगे। पुणे में शाम चार बजे पीएम राजभवन में जल भूषण भवन और गैलरी ऑफ रिवॉल्यूशनरीज का शुभारंभ करेंगे।
read more : PM Modi UP Visit: पीएम मोदी कल करेंगे यूपी का दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल; इन्वेस्टर्स समिट में भी करेंगे शिरकत
आपको बता दे किमहाराष्ट्र यात्रा के दौरान मुंबई (mumbai )में पीएम मोदी(pm modi ) राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे. जल भूषण 1885 से महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास रहा है. नए भवन की आधारशिला अगस्त 2019 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा रखी गई थी. पुराने भवन की सभी विशिष्ट विशेषताओं को नवनिर्मित भवन में संरक्षित किया गया है।
मुंबई समाचार के द्विशताब्दी समारोह में भी भाग लेंगे पीएम मोदी (PM MODI )
गैलरी को बंकर में महाराष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के योगदान को मनाने के लिए अपनी तरह के एक संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है. पीए मोदी बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में मुंबई समाचार के द्विशताब्दी समारोह में भी भाग लेंगे। मुंबई समाचार की शुरुआत फर्दुंजी मर्जबांजी ने 1 जुलाई 1822 में की थी।