नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी के जवाब से प्रवर्तन निदेशालय अभी भी संतुष्ट नहीं है। राहुल गांधी( rahul gandhi) से आज तीसरे दिन भी दूसरी प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में पूछताछ जारी रही। लेकिन ईडी ने थोड़ी राहत देते हुए उन्हें गुरुवार को पूछताछ से छूट दी है। लेकिन शुक्रवार ( friday)को फिर से पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा।
आपको बता दे ईडी ने अभी तक राहुल गांधी से कुल 21 घंटे तक पूछताछ की है। सोमवार को पहली पूछताछ के दौरान राहुल गांधी से 10 घंटे तक पूछताछ थी, वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ करने के बाद बुधवार( wednesday) को फिर से करीब 10 घंटे पूछताछ हुई।
कांग्रेस( congress) कार्यालय के आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी
राहुल गांधी से ईडी ने बैंक खाते समेत कई बातों को लेकर पूछताछ की। इस दौरान कांग्रेस( congress) कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय के आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, एआईसीसी सचिव प्रणव झा और एनएसयूआई प्रमुख नीरज कुंदन दिल्ली के वसंत कुंज थाने में हिरासत में रहे।