पुरी शंकराचार्य राष्ट्रउत्कर्ष अभियान के तहत पहुंचे रायपुर, सात दिनों तक रहेंगे
रायपुर। पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज राष्ट्र उत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत आज से सात दिवसीय राजधानी प्रवास पर रहेंगे। जगतगुरु शंकराचार्य गुरुवार दोपहर 12:00 बजे रायगढ़ से रेल मार्ग द्वारा राजधानी पहुंचेंगे। जारी कार्यक्रम ( program) अनुसार राजधानी के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक विशाल धर्मसभा को संबोधित करेंगे।
Read more : Raipur News : राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल टीमों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे सम्मानित
छत्तीसगढ़( chhattisgarh) कार्यक्रम प्रभारी संदीप पांडे ने बताया की शंकराचार्य कार्यक्रम के बाद बालाजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. देवेंद्र नायक के मोवा स्थित निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे । 17 जून शुक्रवार को सुबह 11:30 से 1:30 तक संगोष्ठी प्रश्नोत्तरी दीक्षा एवं पादुका पूजन के कार्यक्रम होंगे । कार्यक्रम प्रभारी संदीप पांडे ने आगे बताया कि इसके बाद शंकराचार्य महाराज का संगोष्ठी प्रश्नोत्तरी दीक्षा एवं पादुका पूजन का कार्यक्रम 19से 24 जून तक बिलासपुर रोड रावणभाटा स्थित श्री सुदर्शन संस्थान आश्रम में प्रतिदिन 11:30 से 1:30 बजे तक और शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक संपन्न होगा।
26 जून को शंकराचार्य महाराज का प्राकट्य महोत्सव
पुरी शंकराचार्य इसके बाद 25 जून को भाटापारा के लिए रवाना होंगे जहां देश- प्रदेशभर के उनके अनुयायियों द्वारा 26 जून को शंकराचार्य महाराज का प्राकट्य महोत्सव मनाया जाएगा ।