रायपुर। बेमेतरा (Bemetara)मनरेगा कर्मियों(MGNREGA workers) ने 4 बिन्दुओ में सहमति के बाद संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला कार्यालय में ज्वाइनिंग ली। बता दें कि मनरेगा कर्मी छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी (Chhattisgarh MNREGA Employees)महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर 4 अप्रैल से नियमितीकरण सहित 2 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने(indefinite strike) पर थे। धरना लगातार 67 दिन तक चला। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma)मनरेगा कमर्चारी महासंघ के मंच पर पहुंचे। जहां उनके आश्वासन के बाद 4 बिंदुओं पर सहमति बनी। जिसमें मुख्य रुप से 21 एपीओ की बहाली के साथ ही 2 सूत्री मांगों में दूसरे नंबर की मांग जिसमें समस्त रोजगार सहायकों का ग्रेडपे निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर पंचायत कर्मी नियमावली अधिनियम 1966 लागू करने सहमति व आश्वासन के बाद शासन से तीन महीने का समय के मांग पर संघ ने हड़ताल स्थगित की। जिसके बाद आज संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला कार्यालय में मनरेगाकर्मियों(MGNREGA workers) ने ज्वाइनिंग ली है।
also read: वरिष्ठ पत्रकार उदय मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया गहरा दुःख