Technology News :एक महीना पहले साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स (cyber security researchers)ने गूगल प्ले स्टोर पर कुछ खतरनाक एडवेयर (dangerous adware)और डेटा चुराने (stealing data)वाले ऐप्स का खुलासा किया था। हैरान करने वाली बात है कि इनमें से पांच ऐप्स अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। रिपोर्ट की मानें तो इन ऐप्स को 2 मिलियन (20 लाख) से भी ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं। Bleeping Computer की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे चौंकाने वाली बात है कि ये ऐप्स आपके फोन में मौजूद दूसरे एप्स से भी डेटा चुरा सकते हैं।
कैसा काम करते हैं ये ऐप्स
ये खतरनाक ऐप्स आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर अनचाहे विज्ञापन दिखाते हैं, जो आम तौर पर बैटरी खत्म कर सकते हैं, आपका यूजर एक्सपीरियंस खराब करते हैं और यहां तक कि वित्तीय लेनदेन भी कर सकते हैं। सबसे बुरी बात यह है कि यह एंड्रॉइड मैलवेयर सॉफ़्टवेयर छिपाने की कोशिश करता है। यह यूजर्स को विज्ञापन पर क्लिक करने के लिए मजबूर करता है, जिससे ऐप्स बनाने वाले हैकर्स के पैसे बन जाते हैं।
यह रही खतरनाक ऐप्स की लिस्ट
PIP Pic Camera Photo Editor: इस ऐप को प्ले स्टोर से 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं। यह एक फोटो एडिटिंग ऐप होने का दावा करता है और यूजर्स के फेसबुक अकाउंट लॉगिन डिटेल चुरा लेता है।
Wild & Exotic Animal Wallpaper: यह खतरनाक मैलवेयर अपने आइकन और नाम को ‘SIM Tool Kit’ में बदल देता है और खुद को बैटरी-सेविंग लिस्ट में जोड़ लेता है। इसने 5,00,000 से अधिक डाउनलोड को पार कर लिया।
Zodi Horoscope – Fortune Finder: यह मैलवेयर भी आपके फेसबुक अकाउंट की डिटेल्स को सेव कर लेता है। इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं।
PIP Camera 2022: यह एक कैमरा इफेक्ट ऐप है जो फेसबुक अकाउंट हाईजैक करने का काम करता है। इस ऐप को 50 हजार से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं।
Magnifier Flashlight: यह एक एडवेयर ऐप है जो वीडियो और स्टेटिक बैनर विज्ञापन देता है। इसे 10,000 डाउनलोड मिले।