पेंड्रा। मरवाही विधानसभा उपचुनाव को सफलता पूर्वक संचालन करने के लिए कांग्रेस ने 3 प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। डॉक्टर विनय जायसवाल (विधायक), मोहित केरकेट्टा(विधायक) और अरूण सिंह चौहान (अध्यक्ष जिला पंचायत) तीनों को जिम्मेदारी दी गई है।
डॉक्टर विनय जायसवाल (विधायक)
मोहित केरकेट्टा(विधायक)
अरूण सिंह चौहान (अध्यक्ष जिला पंचायत)
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र को तीन हिस्सों में बांटकर पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा, विनय जायसवाल और बिलासपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान को जिम्मेदारी दी है। ये तीनों नेता अपने-अपने प्रभार वाले ब्लॉकों में कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेंगे।
संकेत है कि मरवाही में मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनावों के साथ चुनाव हो सकते हैं। इसके लिए अगले महीने चुनाव तारीखों की घोषणा हो सकती है। कुल मिलाकर चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही प्रचार में गरमाहट आएगी।
मरवाही विधानसभा क्षेत्र पेंड्रा, गौरेला और मरवाही ब्लॉक में शामिल हैं। ये ब्लॉक पाली-तानाखार, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से जुड़े हुए हैं। इसे देखते हुए ही दोनों विधायकों को प्रभारी बनाया गया है।