जगदलपुर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं को कियान्वित करने एवं उनके प्रचार-प्रसार के लिए 15 जून को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, जगदलपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
इस विधिक जागरूकता शिविर में जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, श्री आलोक कुमार द्वारा कॉलेज में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को विधि का ज्ञान की जीवन में आवश्यकता बताते हुए उन्हें जीवन में अनुशासित रहकर नियमों का पालन करने की सीख प्रदान की गई । साथ ही साथ उन्हें निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता तथा उनके विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें उनके कर्तव्य एवं अधिकारों का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया गया ।
व्यवहार न्यायाधीश श्री अजय सिंह मीणा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को एंटी रैगिंग के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्र जीवन में पढ़ाई का कितना महत्व है यह बताया गया। व्यवहार न्यायाधीश श्री मनीष कुमार ठाकुर द्वारा सायबर लॉ से जुड़े कानूनों की जानकारी देते हुए अनुशासित रूप से रहने की सीख प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गीता बृज, व्यवहार न्यायाधीश श्री अजय सिंह मीणा एवं श्री मनीष कुमार ठाकुर, प्राचार्य जीपी खरे, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में आयोजित किया गया विधिक जागरुकता शिविर
Leave a comment