अफगानिस्तान ( afganistan) राजधानी काबुल ( kabul )में गुरुद्वारा कार्ते परवान पर भीषण हमला हुआ है। शुरुआती खबरों में कहा जा रहा है कि हमले में कई लोग मारे गए हैं। सिख गुरुद्वारे के आसपास के इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी जा रही है। कई धमाकों की आवाजें भी सुनी गई हैं। विस्फोट की वजह से आसमान में धुंआ देखा जा रहा है। अभी तक तालिबान की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
Read more :Crime News: महाराष्ट्र में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे रायपुर के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद
तालिबान ( taliban)के हवाले से बताया कि गुरुद्वारे के गेट के बाहर सबसे पहले विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम दो अफगान लोग मारे गए हैं। इसके बाद गुरुद्वारे ( gurudwara) अंदर दो विस्फोट हुए। इस हमले की चपेट में गुरुद्वारे से सटी सिखों की कुछ दुकानें भी आ गईं और उनमें आग लग गई। दो हमलावर अभी गुरुद्वारे के अंदर मौजूद हैं और तालिबानी सुरक्षाकर्मी उन्हें जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
गुरुद्वारे पर कई बार भीषण हमले( attack) हो चुके हैं
तालिबानी( taliban) सुरक्षा बलों ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं है। इस गुरुद्वारे के आसपास बड़ी संख्या में सिख लोग रहते हैं। इससे पहले भी इस गुरुद्वारे पर कई बार भीषण हमले हो चुके हैं। तालिबान ने पिछले दिनों दावा किया था कि उसने गुरुद्वारा कार्ते परवान पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है।