रायपुर। एक रेल अफसर (railway officer)के लिए एक्सप्रेस ट्रेन (Express train)2 घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान ट्रेन के यात्री (passenger)हलकान रहे। ट्रेन क्यों लेट हुई? यह जानने के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल रहा। ट्रेन लेट होने की असली वजह जानने के बाद यात्री आगबबूला हो गए और उन्होंने अपनी शिकायत (Complaint)रेलमंत्री (railway Minister)तक पहुंचा दी।
दरअसल शनिवार को बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस को 2 घंटे तक के लिए जोनल स्टेशन पर रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। लगभग सभी यात्री ट्रेन में सवार हो चुके थे। लेकिन काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी जब ट्रेन नहीं चली तब यात्री परेशान हो गए। ट्रेन नहीं खुलने की वजह जानने के लिए यात्री वहां रेलवे अधिकारियों की तलाश करने लगे।
इस वजह से हुआ लेट
करीब 2 घंटे के बाद एक रेलवे अफसर का स्पेशल कोच दूसरी ट्रेन में बिलासपुर पहुंचा और इस कोच को नर्मदा एक्सप्रेस में जोड़ा गया। यह स्पेशल कोच साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के पीसीएमई (प्रधान मुख्य यांत्रिकी अभियंता) प्रकाश मंडल का था।
also read : नीरज चोपड़ा का गोल्डन थ्रो करने के बाद फिसला पैर, हो सकता था बड़ा हादसा
उनका बिलासपुर आकर भोपाल जाने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। वह 12906 हावड़ा-हापा एक्सप्रेस में आ रहे थे। लेकिन यह ट्रेन विलंब हो गई। उनका सेलून (स्पेशल कोच) बिलासपुर आने में करीब दो घंटे का समय था लेकिन यह जानते हुए भी नर्मदा एक्सप्रेस को रोक दिया गया। करीब दो घंटे बाद 1:45 बजे ट्रेन रवाना हुई।
शिकायत के बाद जांच के आदेश
यह बात सामने आने के बाद ट्रेन में सवार यात्री नाराज हो गए। यात्रियों ने ट्वीट कर इसकी शिकायत रेलमंत्री और डीआरएम से कर दी। शिकायत मिलने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे व मंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने अधिकारियों को इसकी जांच के आदेश दिये। उन्होंने अधिकारियों से यह भी पूछा है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई?