India vs South Africa, 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच (India vs South Africa, 5th T20I) आज यानी के रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्हें पिछले मैच में चोट लग गई थी। बावुमा की जगह केशव महाराज पांचवें और अंतिम टी20 मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तान ऋषभ पंत सीरीज में लगातार पांचवीं बार टॉस हारे हैं। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 2-2 की बराबरी पर है और ऐसे में यह मुकाबला निर्णायक होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम भी भारत में कभी टी20 सीरीज नहीं हारी है और ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। 2021 की शुरुआत के बाद से दक्षिण अफ्रीका का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दबदबा रहा है। अफ्रीकी टीम ने तब से लेकर अब तक पिछले 20 टी20 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है। टीम ने सीरीज की शुरुआत भी शानदार तरीके से करते हुए पहले दोनों मैच जीत लिए थे।
India vs South Africa, 5th T20I: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।
भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।