रिपोर्ट-विजय सिन्हा, गरियाबंद
पैंगोलिन की तस्करी करते मैनपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 9,20,39 (1)(क)50(क) 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई किया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि मुखबिर से 26 जून को मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी को एक टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी मैनपुर ने टीम बनाकर कुल्हाड़ीघाट के पास खड़े एक व्यक्ति जो कि सफेद टी-शर्ट और काला फुलपैंट पहना था और हाथ में जुट का बोरा रखा था पूछ ताछ की। सही जवाब नहीं मिलने पर आरोपी की पुलिस ने तलाशी ली और पैंगोलिन को बरामद कर लिया। व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम (28) वर्षीय पीताम्बर कटा बताया। जो कि जिला नुवापाड़ा ओड़िसा का है। मामले में मैनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है । मामले में मैनपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से एसपी भोजराम पटेल काफी खुश नजर आए और टीम को पांच हजार रुपए का इनाम दिया।