रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू शुरू होते ही ट्वीट किया। उन्होंने अपनवे ट्विटर पर लिखा- जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। उन्होंने कहा कि है कि अब लिए गए कदम आने वाले वक्त में मदद करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को सफल बनाने के लिए जनता के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने पूरे देश से जनता कर्फ्यू का हिस्सा बनने का अनुरोध किया था। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और बचाव के लिए रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का प्रस्ताव रखा था। प्रधानमंत्री की इस अपील का पूरे देश से समर्थन कर रहा है।