बिलासपुर। देशभर में जारी कोरोना के खिलाफ जंग में छग की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर कही जा सकती है। प्रदेश में अब तक एक साथ एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार भी नहीं पहुंच पाई है। बेहद करीब पहुंचने के बाद रिकवरी रेट में आई तेजी की वजह से प्रदेश में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 647 हो चुकी है, वहीं प्रदेश में जिलों की रिकवरी रेट की बात की जाए तो, बिलासपुर सबसे टाॅप पर है। यहां पर कुल मिले 172 मरीजों में 170 पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, तो एक्टिव मरीजों की संख्या अब शून्य हो चुकी है। हालांकि दुखद यह रहा कि इस बीच दो लोगों ने दुनिया ही छोड़ दी है।
बिलासपुर में कोरोना के खिलाफ जंग में जिले ने बेहतर स्थिति बनाई है। बीते दिनों में कोरोना संकमितों की तादाद तो घटी ही है, नए मामले भी नहीं आए हैं। बीते दिनों में 13 मरीजों ने कोरोना से जीत हासिल की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विश्वास जताया था कि लगातार मरीजों के ठीक होने का राहत भरा प्रतिशत बता रहा है कि ऐसा ही रहा तो दो दिन में हमारे जिले से कोरोना का सफाया हो जाएगा, जो हो गया है।
वहीं प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव मरीजों वाले जिलों की बात की जाए तो 117 एक्टिव मरीजों के साथ राजनांदगांव टाॅप पर है, दूसरे नंबर पर 94 एक्टिव मरीजों के साथ रायपुर, तो तीसरे नंबर पर 77 एक्टिव मरीजों के साथ जशपुर और 72 मरीजों के साथ जांजगीर-चांपा चैथे स्थान पर है।