रायपुर। राजनांदगांव(Rajnandgaon) शहर के गंज मंडी प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day)के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया, इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग(Chhattisgarh State Yoga Commission) के सदस्य सहित राजनांदगांव कलेक्टर (Rajnandgaon Collector)और अन्य अधिकारी कर्मचारी व स्कूली बच्चे शामिल होकर योग करते हुए लोगों को योग से निरोग रहने का संदेश दिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजनंदगांव शहर में जिला प्रशासन के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी ने योग करते हुए योग से निरोग रहने का संदेश दिया। योग दिवस के आयोजन के अवसर पर राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने करे योग रहे निरोग का नारा दिया, तो वहीं मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि योग से मानसिक शांति के साथ स्वस्थ शरीर की प्राप्ति होती है।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस बृहद योग शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग को शहर से लेकर गांव तक ले जाने प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं इसे रोजगार से जोड़ने के लिए भी छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसमें आने वाले समय में 500 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपनी बधाई शुभकामनाएं देते हुए सभी से प्रतिदिन योग करने की अपील की।
also read: International Yoga Day : दुनिया भर में आज योग दिवस की धूम, जानें इतिहास, थीम से लेकर सबकुछ
आधुनिकता के दौर में भागम भाग की दिनचर्या के चलते लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिससे वह अल्पायु में ही कई रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं। आज के दौर में ब्लड प्रेशर, शुगर और हृदय रोग से संबंधित मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन सभी को नियमित योग क्रिया के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है और मानसिक शांति के साथ शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को प्रतिदिन योग करने का संदेश देने के साथ ही योग को स्कूली शिक्षा में शामिल करने के लिए भी शासन से मांग की गई है। वहीं इस अवसर पर सभी ने शपथ लेकर स्वयं योग करने और दूसरों को भी योग करने प्रेरित किए जाने का संकल्प लिया है।