रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़( chhattisgarh) विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हाॅल में प्रातः 8.00 बजे से छत्तीसगढ़ विधान सभा( chhattisgarh vidhan sabha) के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा ’’सामान्य योग का अभ्यास’’ किया गया। सचिवालय में यह योग अभ्यास मृत्युजंय योग समूह की योगगुरू मंजू झा एवं दर्शिता झा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
Read more : International Yoga Day: पूरा देश मना रहा है योग दिवस, पीएम मोदी पहुंचे मैसूरू पैलेस
आपको बता दे कि ’’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’( international yoga day) के अवसर पर योग का महत्व प्रतिपादित करते हुए विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा( Dinesh sharma) ने कहा कि-योग से शारीरिक तथा मानसिक दोनों तरह का व्यायाम होता है । योग ऐसा माध्यम है जिसे नियमित करने से अपने जीवन को सदैव निरोगी एवं स्वस्थ रखा जा सकता है, इसलिए हम सब मिलकर आज यह संकल्प लें कि हम प्रतिदिन योग कर अपने जीवन को सदैव निरोगी एवं स्वस्थ बनाये रखेंगे।