रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य की विद्युत कंपनियों और क्रेडा के कार्यो की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बैठक में मुख्य सचिव आर. पी. मंडल, विद्युत कंपनियों के चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्दार्थ कोमल परदेशी, एम. डी. डिस्ट्रीब्युशन मो. अब्दुल कैसर हक सहित विद्युत कंपनियों और क्रेडा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में विद्युत आपूर्ति, पहंुच, लोडिंग-शेडिंग सहित मरम्मत कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा प्रदेश में वर्तमान समय में विद्युत उत्पादन और खपत को लेकर भी चर्चा हुई। आंतरिक सूत्रों के मुताबिक विद्युत बकाया राशि, जिसमें शासकीय दफ्तर, शासकीय निवास, बड़े उद्योग घरानों को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जवाब-तलब किया है।