बस्तर( bastar) 7 साल के एक बच्चे ने जूनियर रूबिक क्यूब पजल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बस्तर का वैवश्वत जोशी, जिसकी उम्र महज 7 साल है, लेकिन इस छोटी सी उम्र में इस बच्चे ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इसके कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। वैवश्वत ने जूनियर रूबिक क्यूब पजल को 15 मिनट में सॉल्व ( solve)कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
Read more : Bastar News : डायलिसिस मरीजों को मिली राहत, जिले के महारानी हॉस्पिटल में प्रारंभ हुयी डायलिसिस की सुविधा
परिजनों को 22 फरवरी को विश्वभर के जूनियर रूबिक क्यूब हल करने वालों की प्रतियोगिता की जानकारी मिली। इसके बाद इस स्पर्धा में वैवश्वत का नाम दर्ज करवाया गया। जिसमें दुनियाभर( all over world) के करीब 250 से अधिक बच्चों के बीच ऑनलाइन ( online)मुकाबला हुआ, और इसे साल्व करने के लिए 1 घंटे का समय दिया गया था, पर वैवश्वत ने सिर्फ 15 मिनट में ही इसे सॉल्व कर विश्व रिकॉर्ड ( world record) बना दिया।
वैवश्वत जोशी को इंडोर गेम्स में ही काफी रुचि
शहर के निर्मल विद्यालय स्कूल( school) में पढ़ने वाले वैवश्वत जोशी इंडोर गेम्स में ही काफी रुचि रखता था और लॉकडाउन( lockdown) के दौरान रूबिक क्यूब को अपना दोस्त बनाकर दिन रात इस क्यूब से खेलता रहता था, वैवश्वत के माता-पिता ने बताया कि उनके बेटे की रुचि को देखते हुए उसे रूबिक क्यूब दिया गया, वह पहले पहल तो एक शौकिया तौर पर इससे जुड़ा बाद में इसे चेलेंज के रूप लेते हुए इसे सॉल्व करने की ठान ली।