रायपुर। महासमुंद(Mahasamund) जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र(Khallari police station area) के बी के बाहरा के पास दिन दहाडे घडी व्यवसायी (watch dealer)के सेल्समेन से अपने आपको पुलिस बताकर 5 अज्ञात लोगों ने 9 लाख रुपये की लूट की है। पूरे जिले में मामले की जानकारी मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई है। प्रार्थी जंहा पुलिस को आप बीती बता कर इंसाफ की फरियाद कर रहा है, तो वही पुलिस ऐसी घटना की जानकारी मिलने की बात स्वीकार करते हुए मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है। खल्लारी पुलिस(Khallari police) ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर 392,34 का मामला दर्ज कर लिया है।
मेसर्स विजय टाईम्स एम जी रोड रायपुर के सेल्समैन पिछले दस दिनों से मारुति वैन क्रमांक CG 04 HA 8762 पर घडी लेकर ,गरियाबंद ,राजिम , महासमुंद ,पिथौरा, बागबाहरा, उडीसा के लिए निकले थे। बागबाहरा से महासमुंद की ओर जा रहे थे की एन एच 353 पर बी के बाहरा के पास एक बोलेरो वाहन मे सवार पांच लोग जो अपने मुंह पर रुमाल बाधे हुवे थे, इनकी वैन को रोके और अपने आप को पुलिस बताते हुए इनसे कहा कि गांजा कहा छुपाया है। उसके बाद इन्हे अपने वाहन पर बैठाकर आगे कोसरंगी के जगल में ले गये और इनको रस्सी से पेड मे बांध दिया। फिर इनके द्वारा घडी के पैसे वसूलकर रखे बैग को छीनकर लेकर फरार हो गये। बैग मे लगभग 9 लाख रुपये थे, जिसकी सूचना इन लोगों ने खल्लारी पुलिस को दी। इस पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारी घटना होना स्वीकार करते हुए मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच करने की बात कही है ।
also read: डॉ आरती प्रभाकर पर बाइडन को भरोसा, बनाया साइंस एडवाइजर, यहां जानें कौन है आरती प्रभाकर
गौरतलब है कि महासमुंद जिले मे इन दिनो लूट ,चोरी की वारदात लगातार बढती जा रही है।