रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में पीएचडी शोधर्थियों के लिए तीन दिवसीय शोध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन संस्थान द्वारा 28 से 30 जून 2022 तक किया जाएगा । इस कार्यक्रम के आयोजन से शोधर्थियों के लिए उनके शोध निष्कर्ष को प्रस्तुत करने, युवा शोधर्थियों को प्रोत्साहित करने व और विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित अनुसंधान और नवाचार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को प्रस्तुत करने हेतु एक मंच प्रदान किया जाएगा | शोध समस्या की पहचान करने और विज्ञान, प्रौद्योगिकी और मानविकी के क्षेत्रों की वर्तमान प्रवृत्तियों और भविष्य की प्रगति से संबंधित विविध विषयों के विचारों को इस सम्मेलन के माध्यम से साझा किया जाएगा |
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉ. ए.एम. रावाणी, निदेशक, एनआईटी रायपुर होंगे और इसकी अध्यक्षता डॉ. पी. दीवान, डीन (आर एंड सी), एनआईटी रायपुर द्वारा की जाएगी | आयोजक मंडल में डॉ. अनामिका यादव, एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, डॉ अवनीश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, और डॉ तीरथ प्रसाद साहू असिस्टेंट प्रोफेसर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग शामिल होंगे । कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में सुवीरा श्रीवास्तव, प्रकाशन निदेशक, जर्नल स्प्रिंगर नेचर, मैथमेटिक्स, फिजिकल एंड एप्लाइड साइंसेज, साउथ ईस्ट एशिया, साउथ एशिया एंड पैसिफिक और डॉ सुनील कुमार सतपथी, डिप्टी लाइब्रेरियन, एनआईटी रायपुर होंगे।
इस दौरान शोधर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए शोधपत्रों के सार तत्वों का प्रकाशन भी किया जाएगा | इन तीन दिनों के दौरान 18 विषयों के कुल 250 से ज्यादा शोध निष्कर्षों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान इंजीनियरिंग, शुद्ध और अनुप्रयुक्त विज्ञान के बीच बहु-विषयक अनुसंधान पर जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम का सार खंड (आई एस बी एन के साथ)जारी किया जाएगा और समापन सत्र के दौरान पांच सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों के पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी |