प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM modi) G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिन के दौरे पर आज रात जर्मनी रवाना होंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 12 से अधिक अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे और 15 से अधिक कार्यक्रमों( program) में हिस्सा लेंगे।
Read more : PM Modi In Gujarat : आज 100 साल की हो जाएंगी हीराबेन, पीएम मोदी की मां के नाम पर बनेगी गांधीनगर में सड़क
पीएम ने बताया कि G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम 28 जून को यूएई का भी दौरा करेंगे। यहां वे पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन( death) पर संवेदना व्यक्त करेंगे।
इन मुद्दों( topic) पर होगी बात
पीएम ने बताया कि शिखर सम्मेलन में क्लाइमेट, एनर्जी, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी एंड जेंडर इक्वालिटी है, जिसपर सबसे ज्यादा फोकस( focus) होगा।
चांसलर शॉल्त्स से फिर से मिलने के लिए उत्सुक
मोदी ने कहा कि वह शिखर सम्मेलन से इतर भाग लेने वाले जी-7 और अतिथि देशों में से कुछ के नेताओं से मिलने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पिछले महीने ‘सार्थक’ भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के बाद चांसलर शॉल्त्स से फिर से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
भारतीय प्रवासी सदस्यों से मिलने के लिए भी उत्सुक
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जर्मनी की यात्रा के दौरान मैं यूरोप के भारतीय प्रवासी सदस्यों से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं, जो स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं में बहुत योगदान दे रहे हैं और साथ ही यूरोपीय देशों के साथ हमारे संबंधों को समृद्ध कर रहे हैं।’’