रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी के 60 करोड़ रुपये एक्सिस बैंक डूंडा शाखा में जमा करवाकर आरटीजीएस और स्थानांतरण के माध्यम से 16.40 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजरों सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपितों से अब तक 84 लाख 95 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। सात आरोपित अंतरराज्यीय गिरोह के आरोपितों को गिरफ्तार करने और गबन की राशि बरामद करने के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों के लिए टीमें रवाना की गई हैं।
फर्जी तरीके से निकाल लिए 16 करोड़ 40 लाख रुपये
शनिवार को मामले का राजफाश करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रार्थी बी. आनंद क्लस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा और चंद्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया।
जिसके बाद 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए गए, जो की अलग-अलग खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। करोड़ों के फर्जीवाड़े को देखते हुए पुलिस ने मामले में विशेष टीम का गठन किया। सबसे पहले हैदराबाद में रेड कार्रवाई कर दो आरोपितों को पकड़ा गया। जिनके द्वारा बताया कि एक्सिस बैंक के मैनेजर सहित अन्य ने पैसे का गबन किया।