रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway)जोन ने फिर से 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों (local trains)को रद्द करने की घोषणा की है। इससे यात्रियों की तकलीफे कम होने का नाम नहीं ले रही। हालांकि रेल प्रशासन (Railway Administration)ने यात्रियों को 100 फ़ीसदी रिफंड करने की बात कही है।
also read : बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस भेजकर की जा रही ठगी, कनेक्शन काटने का डर दिखाकर लिया जाता है झांसे में
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर से 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है। इससे पूर्व 35 यात्री गाड़ियों को बंद किए जाने से यात्री मुसीबत में है। हालांकि रेल प्रशासन ने इसे रेलवे में अधोसंरचना विकसित करने के नाम पर बंद करना बता रहा है। लेकिन असली वजह कोयले की ढुलाई के लिए यात्री गाड़ियों का ट्रैक सुनियोजित ढंग से खाली किया जा रहा है। लेकिन रेलवे के इस निर्णय से आम यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रेनें 29 जून से 1 जुलाई तक रद्द रहेंगी, रेलवे रद्द किए गए ट्रेनों में आरक्षण कराने वालों के 100 फ़ीसदी रिफंड करने की घोषणा की है। लेकिन ऐसा करने से यात्री खुश नहीं है ,आखिर उनका उद्देश्य ट्रेनों के जरिए अपने मुकाम तक पहुंचना है।