नई दिल्ली। कोरोना काल की इस संकटमय स्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता का मनोबल लगातार बढ़ाने का प्रयास करते नजर आते हैं। आज मन की बात में उन्होंने फिर से वही प्रयास किया है, ताकि देश की जनता इस महामारी के बावजूद मजबूत हृदय के साथ अपनी दैनिक जीवनचर्या में जीने के लिए अभ्यस्त हो जाए।
प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ते रहने का संदेश देते हुए कहा है कि आप यदि खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, तो महामारी आपको अपने चपेट में नहीं ले सकती। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस का दायरा है, उसका हमला आपकी इच्छाशक्ति को मात नहीं दे सकता। बस, जरूरत इस बात की है कि आप स्वयं और समाज के प्रति इमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहें, खुद सुरक्षित रहें और अन्य को सुरक्षित रखें।