प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM narendra modi ) 13 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को जनता के लिए समर्पित करेंगे। पीएम जालौन से इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चित्रकूट से दिल्ली सात घंटे का सफर हरे-भरे पेड़ों की छाया में होगा। 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को ‘ग्रीन बेल्ट’ बनाया जा रहा है। पूरे एक्सप्रेसवे पर 13 लाख 79 हजार पेड़-पौधे लगाने की तैयारी है। यानी हर किलोमीटर पर औसतन 4658 पौधे लगेंगे।
कुल लंबाई 296.07 किमी ( kilometer)
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भरतकूप के पास ग्राम गोंडा (चित्रकूट) में झांसी-इलाहाबाद राजमार्ग से प्रारंभ होता है और इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरैल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में मिलता है। इसकी कुल लंबाई 296.07 किमी है। एक्सप्रेस-वे फोर लेन है, जिसे छह लेन तक विस्तार दिया जा सकता है।
हर किलोमीटर पर 1998 पौधे( plant) लगाए
अभियंता एसके यादव के मुताबिक एक्सप्रेसवे के राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) में हर किलोमीटर पर 1998 पौधे लगाए जाएंगे। इनमें पीपल, बरगद, अशोक आदि के पौधे होंगे। एक्सप्रेसवे के बीच (मीडियन) में प्रति किलोमीटर 666 फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। इनकी ऊंचाई 4 से 5 फीट होगी।