कोण्डागांव। प्रदेश का कोण्डागांव जिला आज कोरोना मरीजों से मुक्त हो गया है, यहां सिर्फ एक आईटीबीपी का जवान संक्रमित था, जिसकी रिपोर्ट आज निगेटिव आ गई। अब यहां पर एक भी पॉजिटिव मरीज शेष नहीं हैं और ना ही यहां पिछले कई दिनों से कोई नया मरीज सामने आया है। वहीं बिलासपुर जो कोरोना मुक्त जिला बन गया था, वहां पर एक बार फिर नए मरीजों के मिलने का क्रम शुरू हो गया है। आज बिलासपुर में 7 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है।
कोंडागांव जिले में पदस्थ आइटीबीपी 29 वीं बटालियन के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन तीनों जवानों को उपचार के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया था। यहां से पहले ही 2 जवान स्वस्थ होकर लौट चुके है और अब 28 जून को अंतिम कोरोना संक्रमित जवान को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इस बारे में आइटीबीपी 29वीं बटालियन के प्रभारी सीईओ कलीम खान ने बताया कोंडागांव जिले के अंतिम कोरोना पॉजिटिव जवान होकर लौट चुका है। जिले में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है। उन्होंने इस बात की अधिकारिक पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन व आम लोगों को सहयोग व संयम लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रदेश की स्थिति पर नजर डाली जाए तो आज प्रदेश के 8 जिलों से 57 मरीज सुबह से अब तक सामने आ चुके हैं। इन मरीजों में राजनांदगांव से 16 मरीज, रायगढ़ से 12 मरीज, बिलासपुर और कवर्धा में 7-7 मरीज, रायपुर से 5 और दुर्ग से भी 5 मरीज सामने आए हैं। वहीं बलौदाबाजार से 4 मरीज मिले हैं। नारायणपुर में एक मरीज सामने आया है, अब एक्टिव केस की संख्या 717 हो गई है। वहीं प्रदेश में अबतक 2667 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 13 की मौत भी हो चुकी है।