रायपुर. प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सभी किसानों को केसीसी के दायरे में लाने के लिए आरंग में किसान चौपाल लगाया गया. यह चौपाल 20 फरवरी तक लगेगा. इस मामले में कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड जो किसान के लिए है. रायपुर जिले में कुल 1 लाख 16 हजार है, उनमें से एक लाख किसानों के पास केसीसी है और बाकी 16 हजार किसानों के पास क्रेडिट कार्ड देने के लिए निर्देश जारी किया गया है. साथ ही बैकों को 14 दिन के भीतर क्रेडिट कार्ड दिया जाना है, जिसे लेकर कलेक्टर ने कहा कि रेवेन्यू विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता और बैंक यह चारों विभाग की आपसी समन्वय से क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया होगी, जिसमें मुख्य भूमिका रेवेन्यू विभाग की होगी. जिसके तहत घर-घर सर्वे कराया जाएगा.
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पहले से ही सर्वे कराया जा चुका है. यदि उसमें से भी कोई छूट जाता है तो उन लोगों को शामिल किया जाएगा. 15 दिन का समय इसलिए भी क्योंकि हमारा काम पहले से ही आगे बढ़ चुका है जो 15 दिन के भीतर खत्म हो जाएगा ये उम्मीद करते हैं.