रायपुर। राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में कुछ बड़े परिवर्तन किए हैं। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव पर स्थानीय परिवार ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से की गई थी, जिसके बाद बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मरकाम ने इस विषय पर कहा था कि ’’एसपी को हटाना पड़े, तो हटायेंगे’’। आखिरकार हुआ भी वही और बालाजी राव को कोंडागांव से जशपुर भेज दिया गया है।
बता दें कि सबसे पहले यह खबर ग्रेंड न्यूज के माध्यम से आप तक पहुंच रही है। राज्य सरकार ने तबादला आदेश जारी कर दिया है, लेकिन सूची अभी जारी नहीं की गई है। इससे पहले आपको तमाम जानकारियों से हम अवगत करा रहे हैं।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रायपुर सीएसपी सुनील शर्मा को एएसपी सुकमा का दायित्व सौंपा गया है। वहीं एएसपी क्राइम, रायपुर पंकज चंद्रा अब एसीबी का कार्यभार संभालेंगे, तो एएसपी क्राइम रायपुर का दायित्व अभिषेक माहेश्वरी को सौपा गया है। वहीं सुकमा एसपी शलभ सिन्हा को कोंडागांव भेजा गया है।