रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र ने राज्य सरकार से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। ऐलान के बावजूद सड़कों पर अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार ने आज सुबह राज्यों को यह एडवायजरी जारी की है कि लाकडाउन घोषित होने के बावजूद लोग सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं, चूंकि कोविड 19 वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र जरिए यही है कि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे, लिहाजा लाकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए।
बता दें कि जनता कर्फ्यू के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक लाॅकडाउन घोषित किया है। उन्होंने रविवार की रात 8 बजे जनता के नाम दिए संदेश में लोगों से अपील करते हुए कहा था कि यह फैसला कठिन जरूर है, लेकिन जिंदगी से जुड़ा हुआ है, लिहाजा हर किसी की जिम्मेदारी है कि कड़ाई से इसका पालन किया जाए। अपील और निर्देश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर घूम रहे हैं, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह जरूरी है कि लोग अपने घरों में रहे।